Thursday, February 16, 2017

तेरा सुरूर

👯
दिखा तेरा सुरूर कभी अर्श पे तो कभी फर्श पे,
लूटा है सारा जहाँ तेरे एक दीदार-ए-दर्श पे|
यूँ झलका दे अबसार को अपने रुखसार पे,
मरहम जैसा करेगा असर किसी के मर्ज़ पे||
👯


No comments :

Post a Comment